बड़ी एवं लंबी कार्यवस्तुओं के लिए CLX 750

@@NEWS_SUBHEADLINE_BLOCK@@

Udyam Prakashan    24-दिसंबर-2019   
Total Views |

1_1  H x W: 0 x
 
 
इमो हैनोवर 2019 की प्रदर्शनी में डीएमजी मोरी ने CLX सीरीज के नए मॉडल के रूप में उङद 750 को प्रस्तुत किया। इस मशीन को 600 किग्रै. तक के वजन और टर्निंग लंबाई 1,290 मिमी. तक के पुर्जों के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही यूनिवर्सल टर्निंग सेंटर के रूप में, विशेषतः बड़े शाफ्ट के यंत्रण के लिए यह उपयुक्त है। इसके अलावा डीएमजी मोरी टेक्नोलॉजी साइकिल, IoT कनेक्टर आदि विशेषताएं इसमें अंतर्भूत हैं। यही कारण है कि आधुनिक 3 नियंत्रण तकनीक से सुसज्जित CLX 750 मशीन पर किसी भी प्रकार का उत्पादन भविष्य में आसानी से किया जा सकता है। ग्राहक के अनुसार बनाई गई विशिष्ट स्वचालन योजना यानि ऑटोमेशन सोल्यूशन युक्त मशीन भी इस सीरीज में शामिल हैं।
 
टर्न मिल
 
जब किसी बड़े पुर्जे पर यंत्रण (मशीनिंग) के अनेक काम करने होते हैं, तब काम के अनुसार उस पुर्जे को विभिन्न मशीनों पर ले जाना पड़ता है। इससे सेटअप की संख्या बढ़ती है और अचूकता कम होती है। पुर्जे को टर्न मिल पर लगा कर यंत्रण करते समय एक ही सेटिंग में अधिकाधिक काम होने से लोडिंग, अनलोडिंग का समय बचता है। दो सेटअप के बीच का पुर्जों का प्रबंधन घटता है। साथ ही पुर्जे की अचूकता बढ़ती है। पहले जो काम टर्निंग, मिलिंग और वी.एम.सी. पर अलग अलग करने पड़ते थे, उन्हें इस मशीन पर एकसाथ किया जा सकता है।
 

2_1  H x W: 0 x 
 

3_1  H x W: 0 x 
 
600 किग्रै. तक के वजनी पुर्जे का हैवी ड्यूटी यंत्रण करने के लिए मशीन में आवश्यक विशेषताएं आगे दी गई हैं।
>700 मिमी. तक का व्यास और 1,290 मिमी. तक की टर्निंग लंबाई वाला पुर्जा (वैकल्पिक Y अक्ष के साथ अधिकतम व्यास 640 मिमी. हो सकता है।)
>46 kW, 2000 Nm मुख्य स्पिंडल (A2-11’’)
>पुर्जे का खोखला क्लैंपिंग व्यास 127 मिमी.
>12-वे वीडीआई 50 टरेट
>ऑफ सेंटर यंत्रण के लिए +/-80 मिमी. Y अक्ष (वैकल्पिक), 430 मिमी. व्यास तक वैकल्पिक स्टेडी रेस्ट
>4,000 आर.पी.एम. और 360 Nm युक्त वैकल्पिक सब स्पिंडल खडच76
>डीएमजी मोरी टेक्नोलॉजी साइकिल की विस्तृत श्रेणी
>डीएमजी मोरी IoT कनेक्टर इसमें पहले से ही अंतर्भूत 
>19’’ टच पैनल पर 3D नियंत्रण तकनीक (कंट्रोल टेक्नोलॉजी), वैकल्पिक रूप से सीमेन्स या फानुक के साथ
>बेड का स्विंग Ø : 950 मिमी.
>अधिकतम टर्निंग व्यास Ø : 700 मिमी.
>Z अक्ष में ट्रैवल : 1300 मिमी.
>बार पैसेज Ø : 127 मिमी.
>चक का नॉमिनल आकार Ø : 400/500 मिमी.
>टूल इंटरफेस : 12 x VDI 50/6 x BT/12 x VDI 40 (V6)
 
अन्य महत्वपूर्ण विशेषताएं
 
अल्टरनेटिंग गति
 

4_1  H x W: 0 x 
 
>तीन पैरामीटर होने और अतिरिक्त संवेदक (सेंसर) ना होने के कारण आसान ऐप्लिकेशन
>गति अनुकूलन (स्पीड अडैप्शन) के कारण कंपन प्रतिरोध 
>प्रमुख और काउंटर दोनों स्पिंडल के लिए ऐप्लिकेशन
 
वापसी का (रीट्रैक्शन) आवर्तन 
 

5_1  H x W: 0 x 
 
>संबंधी बटन दबाने पर X और Y अक्ष, बाहरी यंत्रण के लिए अंतिम पॉजिटिव स्थान तक जाते हैं।
>सेटअप के लिए उपयुक्त जगह तैयार करने के लिए अनुकूल, आपातकालीन स्थिति में वैकल्पिक रूप में उपयुक्त
 
मल्टी थ्रेडिंग 2.0
 

6_1  H x W: 0 x 
 
>ऑनपॉइंट थ्रेडिंग
>कंटूर, पिच और गियर की मुक्त रचना (डेफिनिशन) करना संभव
>आम थ्रेड चेजिंग द्वारा मुश्किल, बड़े ट्रान्समिशन या विशेष थ्रेड का निर्माण संभव
 
काउंटर स्पिंडल TIP
 

7_1  H x W: 0 x 
 
>6 तरफ का संपूर्ण यंत्रण और टेलस्टॉक के कार्य का परिपूर्ण संयोजन संभव है।
>टेलस्टॉक सेंटर को, टरेट द्वारा काउंटर स्पिंडल के चक में स्वचालित रूप से लोड और अनलोड किया जा सकता है।
>समकालिक (सिंक्रोनस) चाल वाले काउंटर स्पिंडल अग्र की सहायता से प्रमुख स्पिंडल पर बिठाए लंबे, पतले पुर्जे को आधार दिया जाता है।
>दरवाजे को खोले बिना स्वचालित रूप से बदला जा सकता है, (स्थिर उष्मा प्रवाह) जिससे पुर्जे की अचूकता अधिक होती है।
>स्पिंडल के अग्र के साथ पोजिशन की लॉकिंग करने से प्रक्रिया अधिक सुरक्षित हो जाती है।
 
टूल का आसान संनियंत्रण
(इजी टूल मॉनिटरिंग 2.0)
 

8_1  H x W: 0 x 
 
>टूल टूटने या ओवरलोड होने के कारण होने वाला नुकसान टालना संभव
>संवेदक का इस्तेमाल नहीं किया जाता, वजन की सीमा का आकलन स्वचालित रूप से किया जाता है।
>टर्निंग, मिलिंग और ड्रिलिंग के लिए उपयोगी 
>पहले पुर्जे के बाद कार्यक्षम संनियंत्रण के लिए ताकतवर अल्गोरिदम
>हर टूल और कर्तन छोर (कटिंग एज) के लिए होने वाले संनियंत्रण की सीमाओं का भण्ड़ारण प्रोग्रैम 
 
कीवे ब्रोचिंग
 

9_1  H x W: 0 x 
 
>खांचे की ज्यामिति, टूल एवं यंत्रण की कार्यनीति (स्ट्रैटेजी) के लिए संरचित इनपुट पैरामीटर
>किसी भी स्थान पर और कितनी भी संख्या में अंदरी तथा बाहरी खांच बनाना मुक्त रूप से समायोज्य (ऐडजस्टेबल) 
>टूल विस्थापन की क्षतिपूर्ति करना आसानी से संभव
>चुने हुए यंत्रण कार्य की योजना के अनुसार अवशिष्ट (रेसिड्युअल) स्ट्रोक की गणना
 
Y अक्ष पार्टिंग
 

11_1  H x W: 0  
 
>टूल होल्डर के बल का इष्टतम प्रेषण (ट्रान्स्मिशन) खड़ी दिशा में होने के कारण उच्च स्थिरता
>सिर्फ एक बटन दबा कर, पुर्जे को ‘पार्ट ऑफ’ करने हेतु टूल के सरकने की गति Y दिशा में की जा सकती है।
>स्टैंडर्ड साइकिल, CYCLE92 इस ‘पार्ट ऑफ् साइकिल’ से बिल्कुल संगत होती है। जिसके कारण ऑपरेटर हमेशा की तरह प्रोग्रैम बना सकता है (शॉपटर्न और DIN/IS)
 
उन्नत नियंत्रक (कंट्रोलर)
 

12_1  H x W: 0  
 
यंत्रण के कामों में बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन के संदर्भ में डीएमजी मोरी ने CLX750 को फ्यूचर प्रूफ बनाया है। इसमें सीमेन्स या फानुक कंपनी की आधुनिक नियंत्रण तकनीक उपलब्ध है। इसके अलावा अल्टरनेटिंग रोटेशनल स्पीड, इजी टूल मॉनिटर 2.0 या मल्टी थ्रेडिंग साइकिल जैसी, डीएमजी मोरी द्वारा विकसित, तकनीक के कारण आवर्तन तथा यंत्रण का काम आसान और अधिक कार्यक्षम होता है। IoT कनेक्टर सभी CLX मशीन के स्टैंडर्ड उपकरण का हिस्सा है, जिसकी वजह से मशीन को डिजिटल नेटवर्किंग के लिए सक्षम किया जाता है। एकात्मिक फायरवॉल की मदद से अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जाती है तथा सर्विस कैमेरा और नेट सर्विस के साथ अग्रणी सेवा समाधान को सक्षम किया जाता है।
 

10_1  H x W: 0  
 
डीएमजी मोरी ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि भविष्य में, उत्पादों का निर्माण और स्वचालित उत्पादन एकसाथ आगे बढ़ने वाले हैं। इस प्रकार, ग्राहक अनुकूलित स्वचालन समाधान (कस्टमाइज्ड् ऑटोमेशन सोल्यूशन) का इस्तेमाल कर के CLX750 की उत्पादनक्षमता लंबे समय तक सुधारी जा सकती है।
 
 

ravindra_1  H x 
रवींद्र कृष्णमूर्ती
उत्पाद बिक्री प्रबंधक, टर्निंग ऐंड ऐडवान्स्ड् टेक्नोलॉजी, डीएमजी मोरी इंडिया प्रा. लि. 
80 40896525 
 
रवींद्र कृष्णमूर्ती डीएमजी मोरी इंडिया में टर्निंग ऐंड ऐडवान्स्ड् टेक्नोलॉजी के उत्पाद बिक्री प्रबंधक हैं। 
 
 
@@AUTHORINFO_V1@@