3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन

@@NEWS_SUBHEADLINE_BLOCK@@

Udyam Prakashan Hindi    18-नवंबर-2020   
Total Views |
 
नासिक स्थित हमारी 'एन-ग्रेवटेक' कंपनी, अत्यंत छोटी जगह में अपनी शुरुआत कर के, 12 वर्ष बाद आज लगभग 10 गुना अधिक क्षेत्र पर फैली है। हम 3, 4 एवं 5 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग तथा माइक्रोमिलिंग मशीन निर्माण करते हैं। बाजार के झुकाव और मांग का अध्ययन करते हुए हमें पता चला कि एन्ग्रेविंग मशीन की मांग अधिक है और इसके निर्माता तुलना में कम हैं। इसलिए हमने इस बाजार के लिए एक सशक्त एवं भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध कराने का विचार किया। 
 
निर्माण की प्रेरणा
 
2005 में हम जॉब वर्क करने वालों के लिए 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन का निर्माण कर रहे थे। ऊपर बताएनुसार, मशीन की बढ़ती मांग और भारत में सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन के निर्माताओं की कम संख्या को देखते हुए, हमने ये 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन बनाने पर अधिक जोर देने का तय किया। इसके लिए हमने इस मशीन में सुधार करते हुए, इसके नए 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मॉडल को किफायती 'इकोनोमिकल सीरीज' के रूप में विकसित किया है।
 
• हमारे पास पहले से उपलब्ध 3 अक्षीय सी.एन.सी. मॉडल में स्टेपर मोटर थी, लेकिन ग्राहकों की मांग अचूक संचलन (प्रिसिजन मूवमेंट) वाली मशीन की थी। ग्राहकों की यह मांग पूरी करने के लिए हमने नए मॉडल में सर्वो मोटर लगाई है। 
• पहले वाली मशीन टेबल पर रखी जा सकती थी लेकिन नई मशीन का बेस पूर्णतः कास्टिंग का बना होने के कारण उसका वजन बढ़ गया और इस तरह वह, पहली मशीन की तुलना में अधिक मजबूत (स्टर्डी) है। कारखाने में मशीन जिस स्थान पर रखी जाती है, उसके आसपास अन्य भारी प्रेस एवं मशीनें होती हैं, जिसके कारण हमारी मशीन में कंपन (वाइब्रेशन) पैदा होते थे। इन्हें रोकने हेतु हमें अपनी मशीन की मजबूती बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई। 
• नई 3 अक्षीय एन्ग्रेविंग मशीन में काम करनेयोग्य टेबल के उपलब्ध आकार हैं 300 मिमी. x 300 मिमी., 400 मिमी. x 400 मिमी. एवं 600 मिमी. x 400 मिमी.। इनके अनुसार हमने इन मशीनों के तीन मॉडल विकसित किए हैं। नई मशीन में, एक साथ एक जैसी अथवा विभिन्न प्रकार की 6 कार्यवस्तुएं बिठाई जा सकती हैं। 

2_1  H x W: 0 x 
 
निर्माण में आई चुनौतियां
 
हम चाहते थे कि हमारे विकसित किए जा रहे नए उत्पाद ग्राहकों के लिए किफायती साबित हो। सर्वो मोटर तथा मशीन के अन्य पुर्जे उच्च गुणवत्ता के होने की आवश्यकता के कारण, हमारे मशीन की कीमत बढ़ रही थी। कीमत घटाने हेतु हमने मशीन में कई बदलाव किए और उसमें अनुसंधान कर के मशीन की नई डिजाइन विकसित की। हमने जाना कि मशीन की यांत्रिकी (मेकैनिकल) प्रणाली जितनी सुलभ और आसान होगी, भविष्य में मशीन का कामकाज और टिकाऊपन उतना ही बढ़ेगा।
 
उत्पाद की विशेषताएं 
1. बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने पर, मशीन जहाँ रुकी थी वहीं से शुरू होती है। 
2. मशीन पर एकसाथ 6 एकसमान अथवा भिन्न प्रकार की कार्यवस्तुओं पर काम किया जा सकता है।
3. Z अक्ष के गतिज (डाइनैमिक) संतुलन के लिए मशीन में ब्रेक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
4. USB पेन ड्राइव अथवा LAN के इस्तेमाल से प्रोग्रैम आसानी से कॉपी किया जा सकता है।
5. विभिन्न तरह के कैड-कैम साफ्टवेयर से सुसंगत है।
 
 
3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन के यंत्रण कार्य का वीडियो देखने के लिए अपने मोबाइल फोन से, यहाँ दिया हुआ QR कोड स्कैन करें। 
 
मिसाल 
आभूषण डिजाइन करने वाले हमारे एक ग्राहक ने 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन का इस्तेमाल कर के, अपने उत्पाद के लिए लगने वाला समय बचा कर उत्पादकता बढ़ाई। अब हम इसके बारे में जानेंगे।

3_1  H x W: 0 x 
 
पुरानी पद्धति
पहले दिनों में, ग्राहकों की इच्छित संकल्पना के अनुसार आभूषणों की डिजाइन कागज पर उतारी जाती थी। फिर कारीगर उस डिजाइन के अनुसार मटीरीयल को हाथ से आकार दे कर वास्तविक डाइ मोल्ड बनाते थे। यह काम हाथ से (मैन्युअली) करने के कारण कुशल श्रमशक्ति आवश्यक होती थी। इतना ही नहीं, इस प्रक्रिया में समय भी अधिक खर्च होता था, जिसकी तुलना में उत्पादन बहुत कम होता था। एक डिजाइन के लिए एक दिन लगता था।
 
नई पद्धति
पुरानी प्रक्रिया की, अधिक समय और तुलना में कम उत्पादन, इन दो समस्याओं पर विचार करते हुए हमारे एक ग्राहक ने आभूषणों के लिए 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन इस्तेमाल करने का तय किया। इस मशीन का इस्तेमाल बहुत आसान है। पहले जिस काम के लिए कुशल श्रमशक्ति की आवश्यकता होती थी, नई मशीन में कैड-कैम साफ्टवेयर का प्रयोग कर इस मर्यादा को दूर किया गया। इससे टूल की आयु भी बढ़ी। इस मशीन के इस्तेमाल से समय की बहुत बचत होती है और एक डिजाइन केवल 5-6 घंटे में तैयार की जा सकती है। नई मशीन के इस्तेमाल से ग्राहक की उत्पादकता भी, पहले की अपेक्षा में, लगभग 3 गुना बढ़ गई है।
 
उपलब्ध विकल्प
पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय बाजार के लिए परिपक्व हो चुके हमारे उत्पादों को हमने आगे दिए चार प्रकारों में वर्गीकृत कर दिया है 
 
1. डेस्कटॉप शृंखला : टेबल पर रखनेयोग्य हल्के द्विआयामी (2D) एवं त्रिआयामी (3D) सी.एन.सी. एन्ग्रेवर।
2. इको शृंखला : सबसे किफायती एवं अत्यंत शक्तिशाली 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन, जिसके साथ अपनी इच्छानुसार खरीदे जा सकने वाले 4 अक्षीय अटैचमेंट उपलब्ध हैं। 
3. प्रो शृंखला : उच्च अचूकता और पृष्ठ की चिकनाई आवश्यक होने वाले ग्राहकों के लिए उपयुक्त 3 अक्षीय माइक्रोमिलिंग एवं एन्ग्रेविंग व्यवसायिक मशीनें।
4. प्रिसिजन शृंखला : मजबूत ढ़ांचे वाली अत्यंत अचूक माइक्रोमिलिंग एवं एन्ग्रेविंग मशीन। अचूकता एवं मजबूती की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए अधिक उपयुक्त।
3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग, माइक्रोमिलिंग मशीन, डाइ मोल्ड के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इसमें उच्च अचूकता वाले काम, बढ़िया कार्यक्षमता के साथ किए जाते हैं। इस मशीन का उपयोग ऑटोमोबाइल, फोर्जिंग, प्लैस्टिक, आभूषण निर्माण, छपाई, पैकेजिंग, टेक्स्टाइल, घड़ी निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल, फूटवेयर जैसे कई उद्योगों में किया जाता है।
 
 
तुषार तांबट एन-ग्रेवटेक के संचालक हैं। आपने खुद 3 अक्षीय सी.एन.सी. एन्ग्रेविंग मशीन विकसित की है। आपको एन्ग्रेविंग मशीन के उत्पादन में 12 वर्षों का अनुभव है।
 
 
@@AUTHORINFO_V1@@