दक्षिण भारत के एक उद्योगपति जी. डी. गोपाल का विचार था कि भारत में अत्याधुनिक एवं उच्च अचूकता के लेथ का निर्माण किया जाए। इसके मद्देनजर, उन्होंने जर्मनी की वाइलर वर्कज्यूगमशीनन के साथ तकनीकी एवं वित्तीय साझेदारी में जीडी वाइलर इस कंपनी की शुरुआत की।
इस कंपनी में कै प्स्टन लेथ एवं पारंपरिक लेथ का निर्माण आरंभ किया गया। अगले कुछ वर्षों में ही कंपनी ने अपने उत्पादों में, घड़ियों के केस के यंत्रण हेतु उपयोगी ऑटोमैट एवं स्पेशल पर्पज मशीन (एस.पी.एम.) तथा हैड्रोलिक कॉपीइंग लेथ मशीन भी जोड़ दिए।
1986 में जीडी वाइलर ने पहले सी.एन.सी. लेथ का निर्माण किया। इस प्रकार, भारत के मशीन टूल उद्योग क्षेत्र में सी.एन.सी. मशीन टूल के निर्माण में एक पथदर्शक के रूप में कंपनी ने ख्याति अर्जित की। 1994 से जीडी वाइलर यूरप में लेथ निर्यात कर रही है।
जीडी वाइलर में वर्साटर्न स्लैंट बेड टर्निंग मशीन बनाई जा रही है, जो जीरो पॉइंट क्लैंपिंग प्रणाली के इस्तेमाल की क्रांतिकारी अभिनव संकल्पना पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि भारत में इस संकल्पना का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है।
जीरो पॉइंट क्लैंपिंग प्रणाली
इस प्रणाली में शून्य त्रुटि की यानि कोई भी गलती न होने की व्यवस्था है। उत्पादन प्रक्रिया में फिक्श्चर एवं कार्यवस्तु में बदलाव करने के लिए जितना न्यूनतम समय आवश्यक है उतने ही समय में इस प्रणाली में भी बदलाव किए जा सकते हैं। इस प्रबंध के कारण, मशीन के सेटअप टाइम के साथ पैसों की भी बचत होती है। इसमें शामिल मल्टिपल बॉल क्लैंपिंग प्रकार की क्लैंपिंग प्रणाली, पूर्णतः यांत्रिक और मजबूत डिजाइन वाली है। डीक्लैंपिंग के लिए हैड्रोलिक अथवा न्यूमैटिक जैसे बाह्य फीड की आवश्यकता होती है। कार्यवस्तु पकड़ने हेतु 105 kN बल उपलब्ध कराया जाता है।
क्लैंपिंग
बाह्य दबाव रोका जाने पर पिस्टन के नीचे स्थित स्प्रिंग पूर्वस्थिति में आ जाती हैं और पिस्टन को ऊपर धकेलती हैं। इस कारण बॉल अंदर धकेले जाते हैं और क्लैंपिंग हो जाता है।
डीक्लैंपिंग
जब ऑइल/वायु के बाह्य दबाव के कारण पिस्टन, स्प्रिंग की दिशा में नीचे दबाया जाता है, तब क्लैंपिंग के बॉल बाहर धकेले जाते हैं। इस स्थिति में फिक्श्चर अथवा कार्यवस्तु से जोड़े गए निपल बाहर आ सकते हैं और कार्यवस्तु डीक्लैंप हो जाती है।
लाभ
•यांत्रिकी तरीके से क्लैंपिंग
•हैड्रोलिक तरीके से रिलीज
•अत्यंत अचूक स्थाननिर्धारण
•झुकने या उठाने की आवश्यकता नहीं (दबाव का इष्टतम इस्तेमाल)
•नियंत्रित ढंग से उठाने की क्रिया एवं इस क्रिया की दृश्यता
•बेलनाकार छिद्र में चिप नहीं घुस सकती।
•छिद्र की त्रिज्या से सटीक मेल होने के कारण पूर्वस्थान की निश्चिती का पालन हूबहू किया जाता है।
•अचूक संपर्क
•अवधारण बल : 25,000 N (अधिकतम)
•पुनरावर्तनीयता (रिपीटैबिलिटी) : 5 माइक्रोन से कम। बदलाव के समय वही पैलेट, उसी इंटरफेस पर रखा जाता है।
•प्रणाली की अचूकता : पैलेट कई बार बदलने पर भी अचूकता में 10 माइक्रोन से भी कम फर्क पड़ता है।
वर्साटर्न मशीन
मूलतः वर्साटर्न मशीन दो भिन्न X स्ट्रोक होने वाली सी.एन.सी मशीन है। इस मशीन की विशेषता यह है कि लंबा स्ट्रोक (X : 300 मिमी.) प्रकार की मशीन में बड़े व्यास (180 मिमी. तक) की कार्यवस्तु रखी जा सकती है। 4 एकरेखीय टूल होने के कारण उत्पादनक्षमता बढ़ जाती है।
इस मशीन का अन्य विकल्प भी उपलब्धहै, जो है एकरेखीय टूलिंग तथा टरेट का कॉम्बिनेशन। इसकी खासियत यह है कि इसमें ग्राहक 8 से अधिक टूल का इस्तेमाल कर सकता है। इस मशीन का एक और प्रकार भी उपलब्ध है, जिस में स्टार्क की जीरो पॉइंट क्लैंपिंग प्रणाली सहित बदले जा सकने वाले T स्लॉट टेबल हैं। इन टेबलों में, विभिन्न पुर्जों के लिए अलग अलग एकरेखीय टूल ब्लॉक लगाए जा सकते हैं। यह ब्लॉक केवल कुछ मिनटों में बदले जा सकते हैं।
जीडी वाइलर के विशेषज्ञों द्वारा किए गए खास अनुसंधान के कारण, एकरेखीय टूल की उच्च उत्पादनक्षमता और विभिन्न पुर्जों के लिए आवश्यक लचीलेपन का संगम इस मशीन में दिखता है। मध्यम आकार की बैच के लिए आवश्यक टूल बदलाव, इस मशीन में नगण्य समय में किए जा सकते हैं। अतः इस तरह के बैच के लिए यह मशीन उपयुक्त है। नई मशीन का चेंजओवर टाइम केवल 30 सेकंड है, जबकि पारंपरिक मशीनों में यह समय ऑपरेटर की कुशलता पर निर्भर करता है। तालिका क्र. 1 में दर्शाए गए पहले 3 परीक्षणों के लिए, T स्लॉट लिनीयर बेस बदलने में 2 मिनट से भी कम समय लगा।
X एवं Z दोनों अक्षों पर, LM रोलर गाइडवे होने के कारण मजबूती मिलती हैं। स्टील, कास्ट आयरन और अैल्युमिनियम जैसे विभिन्न धातुओं पर काम करने के लिए यह मशीन एकदम उपयुक्त है। यह अलग से बताना जरूरी नहीं है कि अचूक परिणाम प्राप्त करने के लिए इस मशीन में जीडी वाइलर के हॉलमार्क वाले स्पिंडल लगाए गए हैं। यह मशीन स्पिंडल के कई विकल्पों (A2-4, A2-5, A2-5LB, A2-6) एवं नियंत्रकों के विकल्पों (फानुक, सीमेन्स, मित्सुबिशी) सहित उपलब्ध है। डाइ के इस्तेमाल से की गई हार्ड टर्निंग, हार्ड बर्निशिंग, थ्रेड कटिंग एवं भारी धातु हटाने की इसकी कार्यक्षमता की प्रस्तुती (डेमो) इम्टैक्स 2019 प्रदर्शनी में दी गई जिस पर ग्राहकों की उल्लासजनक अनुक्रियाएं प्राप्त हुईं। इस तरह यह मशीन कार्यक्षमता तथा विभिन्न अनुप्रयोगों में उपयोगी होने के गुण के कारण, अपने 'वर्साटर्न' नाम को सही सिद्ध करते हुए बहुगुणी होने का संकेत देती है।
के गणपति सुब्रमणियन
उपाध्यक्ष, विपणन एवं बिक्री, जीडी वाइलर प्रा. लि.
9360305303
के. गणपति सुब्रमनियन, 'जीडी वाइलर प्रा. लि.' कंपनी में विपणन एवं बिक्री विभाग के उपाध्यक्ष हैं।