पॉलिगॉन टर्निंग अटैचमेंट

10 May 2019 12:35:28

Polygon Turning Attachment
 
जब गोल आकार की कार्यवस्तु पर 2, 4, 6 पृष्ठों का समानांतर और आमने सामने यंत्रण करना हो, तब सामान्य रूप से इसके लिए साधारण मिलिंग मशीन का प्रयोग किया जाता है। साथ ही, इसके लिए रोटरी/इंडेक्सिंग टेबल का इस्तेमाल करते हुए काफी समय भी खर्चा होता है। प्रधान रूप से यह कार्यवस्तु छोटे खास नट/बोल्ट होते है और कई बार इसमें बड़ी संख्या में उत्पादन करने एवं कीमत कम रखने की चुनौती भी होती है।
 
इस पर मात करने हेतु प्रयास कर के मेरे पिता श्रीधर जाधवजी ने यह यंत्रण मिलिंग के बजाय लेथ मशीन पर, जो सस्ता एवं सभी जगह आसानी से उपलब्ध होता है, करने की तरकीब ढूंढ़ निकाली। उसके लिए आवश्यक पॉलिगॉन टर्निंग अटैचमेंट खुद बनाई (चित्र क्र. 1)।
 
Polygon Turning Attachment
 
 
सामान्य वर्कशॉप में सहजता से पाए जाने वाले साढ़े चार फूट लंबाई के सेंटर लेथ मशीन पर यह अटैचमेंट लगाई जा सकती है। लेथ मशीन के स्पिंडल पर फेस प्लेट बिठा कर उस पर इस अटैचमेंट का टूल होल्डर बिठाया जाता है। अटैचमेंट का बेस क्रॉस स्लाइड पर आसान तरीके से बिठा सकते हैं। अटैचमेंट के चक में कार्यवस्तु पकड़ी जा सकती है। टूल होल्डर में कार्बाइड टिप लगाने एवं सेट करने की सुविधा होती है। क्रॉस स्लाइड हिला कर काट की गहराई तथा कैरेज सरका कर समानांतर समतल पृष्ठ की लंबाई पाई जा सकती है।
  
Functions made by polygon turning attachment on length machine
 
यंत्रण कैसे होता है?
 
लेथ मशीन शुरु करने पर टूल होल्डर में लगाया हुआ कार्बाइड टिप कार्यवस्तु का यंत्रण करता है (चित्र क्र. 2)। कार्यवस्तु तथा टूल होल्डर एक ही दिशा में घूमते हैं। टूल टरेट एवं कार्यवस्तु पकड़ने वाला चक एक दूसरे को एक शाफ्ट से जोड़े होते हैं। उसमें रहे गियर बॉक्स द्वारा कार्यवस्तु की गति टूल होल्डर की गति की आधी मात्रा में रखी जाती है। इस प्रकार कार्यवस्तु के एक आवर्तन में, एक टिप का आमने सामने वाले पृष्ठों के साथ दो बार घर्षण होता है। इस तरह, टूल होल्डर की एक टिप की मदद से कार्यवस्तु पर आमने सामने दो समानांतर सपाट पृष्ठ बन जाते हैं। टूल होल्डर में रहे आमने सामने वाले दो खांचों में टिप का प्रयोग किया जाए तो कार्यवस्तु पर चार समानांतर सपाट पृष्ठ बन जाते हैं। इसी नियम के अनुसार 1200 के तीन खांचें इस्तेमाल करने से छः समानांतर समतल पृष्ठ बनते हैं। ये सब कार्यवस्तु के एक आवर्तन में बनते हैं। इसी वक्त कैरेज हिला कर फीड दिया जाए तो उतनी लंबाई का यंत्रण पूरा होता है।
 
tool plate
 
इस प्रकार, 2, 4, 6, 8, 10, 12 जैसे सम अंकों में समानांतर समतल पृष्ठ कार्यवस्तु के ज्यादा से ज्यादा 80 मिमी. लंबाई पर बनाए जा सकते हैं। इस अटैचमेंट के स्टैंडर्ड मॉडल में 2 से 12 तक के सम अंकों में फ्लैट बना सकते हैं। कार्यवस्तु पर 3, 5, 7, 9, 11 जैसे विषम अंकों में समानांतर समतल पृष्ठ बनाने हो तो अटैचमेंट का गियर सेट बदलना पड़ता है। इस अटैचमेंट में 60 मिमी. एवं 80 मिमी. ऐसे दो मॉडल होते हैं। इसमें कार्यवस्तु पर रहे आमने सामने वाले समानांतर समतल पृष्ठ के बीच की दूरी 6 से 60 मिमी. और 6 से 80 मिमी. तक बनाई जा सकती है।
 
आरंभ में सेटिंग करते हुए लगाई गई टिप लेथ मशीन के घूमने के अक्ष के साथ ‘ट्रू’ बनाई जाती है। इसके लिए दिए हुए खांचे में टिप पकड़ने तथा अक्ष की दिशा में आगे पीछे संचलित करने की सुविधा होती है। सबसे पहले, मशीन शुरु कर के क्रॉस स्लाइड सरका कर घूमने वाली टिप ऐसी जगह पर लाई जाती है कि वह घूमने वाली कार्यवस्तु को स्पर्श करे। इसके बाद, कार्यवस्तु के प्रत्याशित माप के अनुसार क्रॉस स्लाइड हिला कर, काट की गहराई सेट करते हुए, क्रॉस स्लाइड लॉक की जाती है। साथ में, कार्यवस्तु के प्रत्याशित माप तथा समानांतर समतल पृष्ठ की लंबाई के अनुसार, कैरेज की एक तरफ की स्थिति स्टॉपर लगा कर लॉक की जाती है।
 
Concept Diagram of Grooving Method
 
पहली कार्यवस्तु नीचे उतारने, नई कार्यवस्तु लगाने एवं लेथ मशीन शुरु करते हुए फीड दे कर यंत्रण पूरा करने का काम हाथ से करना मुमकिन है। और उन्नत प्रकार में, बाजू में हैड्रोलिक तंत्रावली का इस्तेमाल करने से, फूट पैडल द्वारा कार्यवस्तु को पकड़ने/निकालने और यंत्रण के दौरान कार्यवस्तु को फीड देने के कार्य स्वचालित तरीके से कर सकते हैं। इससे समय की बचत हो कर कर्मचारी पर रहा काम का तनाव घटाया जा सकता है। इसके अलावा, स्वचालित फीड हाथ की तुलना में अधिक एकसमान तरीके में नियंत्रित होने से कार्यवस्तु के यंत्रण किए हुए पृष्ठ चिकने बनते हैं। कभी कभार बेलनाकार कार्यवस्तु की एक तरफ के पृष्ठ पर खांचा बनाना होता है। यह काम इस अटैचमेंट के सामान्य टिप के बदले एक खास किस्म के ग्रूव टूल (चित्र क्र. 3)का प्रयोग करते हुए किया जा सकता है। कार्यवस्तु के सामने वाले पृष्ठ पर खांचें करते समय टूल टरेट पर रहे टूल होल्डर में ग्रूविंग टूल लगाया जाता है। यह टूल होल्डर उस टूल होल्डर से थोड़ा अलग होता है जो बाजू की समतल सतह बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह ग्रूविंग टूल सामने वाली बाजू पर खांचा बनाता है। खांचे की इच्छित गहराई के अनुसार इस टूल को आगे की ओर चलाने पर उचित माप का खांचा बनता है। ‘+’ आकार का खांचा बनाते समय दो टूल लगाए जाते हैं। इस तरह यह पॉलिगॉन टर्निंग अटैचमेंट सामान्य लेथ मशीन के साथ इस्तेमाल कर के बेलनाकार कार्यवस्तु पर समानांतर समतल पृष्ठों का यंत्रण किया जा सकता है।
 
Table
 
इस पॉलिगॉन टर्निंग अटैचमेंट के लिए वर्ष 2008 में मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज की तरफ से हमारी कंपनी को प्रतिष्ठित ‘जी. एस. पारखे’ पुरस्कार प्रदान किया गया था।

0 9028936936
contact@ujwalengineering.com
रोहन जाधव पुणे स्थित ‘उज्वल इंजीनीयरिंग वर्क्स’ कंपनी के संचालक हैं।
 
Powered By Sangraha 9.0