कार्यवस्तु की बाजुओं के यंत्रण का काम है एन्ड मिलिंग। इसे इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है; ‘एन्ड मिलिंग यानि कार्यवस्तु जमीन पर आड़ी रखी जाने पर जो पृष्ठ जमीन से लंबकोण में खड़ा होता है उसकी मिलिंग’। एन्ड मिलिंग का काम दो तरह से कर सकते हैं
1. सॉलिड कार्बाइड एन्ड मिल के उपयोग से।
2. एन्ड मिल कटर के साथ इंडेक्सेबल इन्सर्ट के उपयोग से।
आम तौरपर सॉलिड कार्बाइड टूल फिनिशिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं। उनका प्रयोग रफिंग के कार्य में करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि रफिंग के कार्य में एक या अधिक पास द्वारा बड़ी मात्रा में धातु काटा जाता है। आधुनिक तकनीक की मदद से अब रफिंग हेतु विशेष ज्यामिती वाले टूल निर्माण किए गए हैं। ऐसे टूल ज्यादा महंगे होते हैं। लघु एवं मध्यम उद्योजक इन एन्ड मिल की कीमत नहीं चुका सकते और एक बार उस टूल के प्रयोग से शोल्डर का मिलिंग करने के बाद उसके किनारों को फिर ग्राइंड करते हुए पहले जैसी गुणवत्ता पाना मुश्किल होता है। इसलिए रफ काम के लिए इंडेक्सेबल इन्सर्ट वाले एन्ड मिल का प्रयोग अधिक गुणकारी है।
इंडेक्सेबल टूल से लाभ
इन्सर्ट में एक से ज्यादा कटिंग छोर होते हैं।
कार्यवस्तु की धातु के अनुसार विभिन्न ग्रेड के छोर वाले इन्सर्ट इस्तेमाल करना संभव है।
सॉलिड कार्बाइड टूल की तुलना में इन्सर्ट की आयु अधिक होती है।
कटर बॉडी वही रख कर हम उसमें अलग अलग ज्यामिति के इन्सर्ट ड़ाल सकते हैं।
उच्च स्तर के पैरामीटर का प्रयोग करते हुए यंत्रण कर सकते हैं।
धातु काट कर निकालने हेतु हम विभिन्न तरीके अपना सकते हैं
1. एन्ड मिलिंग
2. स्लॉटिंग (खांचे बनाना) (स्ट्रेट मिलिंग या लीनियर रैम्पिंग के तरीके से)
3. बोर बड़ा करना (हेलिकल रैम्पिंग के तरीके से)
4. प्लंजिंग
5. इंटरपोलेशन द्वारा स्पॉट फेसिंग
6. फेस मिलिंग
शोल्डर मिलिंग कार्य का उदाहरण
पुर्जा : सपोर्ट प्लेट (चित्र क्र. 1)
मटीरीयल : एस.जी. आयर्न
कार्य : स्लॉट मिलिंग एवं शोल्डर मिलिंग
वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले सॉलिड कार्बाइड टूल में रही समस्याएं
अ. टूल टूट जाता था।
आ. आवर्तन समय/काटने के लिए आवश्यक समय अधिक था, क्योंकि पास की संख्या ज्यादा थी।
. अधिक अक्षीय गहराई तक यंत्रण करना मुष्किल था।
TOMX 10 टूल की विशेषताएं और लाभ
इन्सर्ट में हेलिक्स होने के कारण काटने का भार कम होता है।
छोर पर इष्टतम क्लियरन्स।
काटने की छोर पर उच्च धनात्मक (+ve) रैक कोण।
इन्सर्ट अधिक मोटा होने से वह ज्यादा मजबूत एवं दृढ़ होता है।
किफायती 3 कटिंग छोर और शोल्डर पर ओशस्त लंबकोण।
मजबूत कटिंग छोरों की वजह से ज्यादा फीड पर यंत्रण करना संभव।
इंडेक्सेबल इन्सर्ट प्रकार का एन्ड मिल इस्तेमाल करने से हुए लाभ
1. पास की संख्या 16 से 8 तक कम होने के कारण आवर्तन समय 50% से कम हुआ।
2. टूल टूटने की समस्या नष्ट हो गई।
3. टूल की आयु दुगुनी हो गई।
4. अन्य प्रकार की धातुओं पर इस टूल का प्रयोग करना मुमकिन हुआ, जैसे कि अलॉय स्टील, स्टेनलेस स्टील, कास्ट आयर्न।
0 9579352519
purohit@duracarb-india.com
1995 के वर्ष में यंत्र अभियांत्रिकी पदवी पाने के बाद विजेंद्र पुरोहित ने ऑपरेशन मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर शिक्षा पाई। उन्हें मशीन टूल, कटिंग टूल डिजाइन में लगभग 20 साल का अनुभव है और अब वे ‘ड्युराकार्ब इंडिया’ कंपनी में तांत्रिक सहायता विभाग के प्रमुख हैं।