कटिंग टूल के सी.एन.सी. रीग्राइंडिंग के क्षेत्र में, कार्यरत कुछ कंपनियों तथा टूल का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में करने वाले उपयोगकर्ताओं का हमेशा ही एकाधिकार रहा है। क्योंकि इस काम के लिए जरूरी बड़ा निवेश वें ही कर सकते हैं तथा उनके लिए यह उचित भी होता है। अपने पास होने वाले कटिंग टूल सुलभ, सस्ते तथा अचूक तरीके में खुद ही तेज बनाने की इच्छा रखने वाली सभी श्रेणी की कंपनियो के लिए मैक 26 यह 4 अक्षीय सी.एन.सी. टूल ग्राइंडिंग मशीन बनाई गई है। मैक 26 पर टूल तेज करने के लिए मानवीय कौशल या विशेष ज्ञान की जरूरत नहीं होती। इस मशीन में, तेज किए जाने वाले टूल स्वचालित रूप से निश्चित स्थान पर रखें जाते हैं। इस हेतु, प्रोग्रैमिंग साफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार काम करने वाले एक अचूक इलेक्ट्रॉनिक प्रोब की मदद ली जाती है। HSS तथा कार्बाइड ऐसे दोनों धातुओं से बने हुए ट्विस्ट ड्रिल, एंड मिल, टैप, रीमर, काउंटरसिंक आदि के रीग्राइंडिंग के लिए हर एक सिंगल टूल प्रोग्रैम एक विशेष लाइब्रेरी में स्टोर किया जा सकता है।
तेज करने के दूसरे आवर्तन में जरूरतानुसार वह प्रोग्रैम मशीन पर चलाया जा सकता है।
3D ग्राफिक इंटरफेस के साथ पैरामेट्रिक टूल प्रोग्रैमिंग साफ्टवेयर तेज बनाने के पैरामीटर, टूल ज्यामिति के आधार पर आसानी से संपादित किए जा सकते हैं। पैरामेट्रिक प्रोग्रैमिंग साफ्टवेयर, पूर्वनिश्चित सूचि एवं प्रतिमा के मेल से (मेन्यू ड्रिवन तथा इमेज इंटरअैक्शन) चलाया जाता है। कोई भी सामान्य ऑपरेटर इस साफ्टवेयर का उपयोग आसानी से कर सकता है। इसमें डेमो विंडो खोलने के बाद काम के अनेक विकल्प (टूल) दिखतें हैं। उचित विकल्प चुनने के बाद, टूल ज्यामिति के अनुसार उसमें अपेक्षित मूल्य प्रविष्ट करने पर ऑपरेटर को पता चलता है कि कितना मटीरीयल निकालना है।
4 अक्षीय सी.एन.सी. टूल ग्राइंडिंग मशीन का कार्य
मशीन के साथ दिए जाने वाले उपसाधन · 3 मिमी. से 26 मिमी. व्यास तक पैना करने के लिए कॉलेट होल्डर स्पिंडल तथा प्रिसिजन कॉलेट · कार्बाइड ड्रिल तेज बनाने के लिए डाइमंड ग्राइंडिंग वील · कार्बाइड एंड मिल तेज बनाने के लिए डाइमंड ग्राइंडिंग वील · कार्बाइड एंड मिल शैंक ग्राइंडिंग तथा बाहरी व्यास (OD) ग्राइंडिंग के लिए डाइमंड वील
उपलब्ध साफ्टवेयर में संभाव्य काम · HSS तथा कार्बाइड ट्विस्ट ड्रिल तेज बनाना। · 2, 3, 4 फ्लूट वाले HSS तथा कार्बाइड स्क्वेयर एंड मिल तेज बनाना। · टैप तेज बनाना (सिर्फ चैंफर), काउंटरसिंक तेज बनाना। · रीमर तेज बनाना (सिर्फ चैंफर)। · एन्ग्रेविंग टूल तेज बनाना तथा उसका उत्पादन। · एंड मिल शैंक ग्राइंडिंग तथा बाहरी व्यास ग्राइंडिंग
मशीन की विशेषताएं · टूल का व्यास : 3 से 26 मिमी. · टूल की लंबाई : 35 से 200 मिमी. · ग्राइंडिंग वील मोटर पॉवर : 1Hp · ग्राइंडिंग वील मोटर गति : 4200 आर.पी.एम. · स्क्रू तथा अचूक गाइड के साथ स्टेपर मोटर · X अक्ष का संचलन : 300 मिमी. · Y अक्ष का संचलन : 130 मिमी. · C अक्ष का संचलन : -5° से 180° · A अक्ष का संचलन : ∞ · रनआउट जांच के साथ टूल खोजने तथा स्वचालित स्थाननिर्धारण हेतु इलेक्ट्रॉनिक प्रोब · 15" रंगीन डिस्प्ले वाला संगणक · टूल लोडिंग/अनलोडिंग काम के लिए, डोर लॉक समेत लेक्सन कांच तथा सरकते दरवाजे के साथ, ऑइल रिसाव से मुक्त केसिंग · अंदरी बत्ती · 3 रंग वाली चेतावनी बत्ती · वजन 300 किग्रै. · आयाम : 900 x 900 x 1560 मिमी. लाभ · टूल सेटअप का साफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ है। · रीग्राइंडिंग हेतु टूल सेटअप करने के लिए दोहरा प्रोब दिया है।
मिसाल मुंबई स्थित एक कंपनी में पहले कार्बाइड टूल का रीशार्पनिंग मैन्युअली किया जाता था। लेकिन लक्ष्मी इलेक्ट्रो कंट्रोल्स की 4 अक्षीय मैक 26 सी.एन.सी. मशीन लेने के बाद यह काम स्वचालित रूप से होने लगा। मैन्युअल मशीन में जिस काम को 20 मिनट लगते थे वही काम अब 5 मिनट में होने लगा। यानि काम के समय में लगभग 75% की बचत हुई। मशीन में सम्मीलित पैरामेट्रिक टूल साफ्टवेयर में, टूल के ज्यामितीय मूल्य प्रविष्ट करने से टूल प्रोफाइल तथा ज्यामिति अचूक मिलती है। इससे सभी टूल के सारे सेटिंग एक ही मशीन में होने लगे। इससे समय तथा लागत में बड़ी बचत हुई।