मशीन टूल उद्योग से श्रद्धांजली

12 Feb 2021 13:09:00

1_1  H x W: 0 x

हमारे मार्गदर्शक तथा पितृवत् मित्र अशोक साठेजी की मृत्युवार्ता सुन कर गहरा दुख हुआ। भारतीय मशीन टूल उद्योग के एक अभिजात डिजाइनर एवं बहुकुशल उद्यमी के रूप में आप हमेशा याद आते रहेंगे। कुल उद्योगक्षेत्र की स्पर्धात्मकता बढ़ाने में आपका अतुल्य योगदान रहा है। साठेजी के कल्पनाशील उत्पादों के कारण, अग्रणि विदेशी संगठन भी आपके ग्राहक बन गए जिससे वैश्विक बाजारों में भारत की प्रतिमा उज्वल हुई। साठेजी जैसा एक उत्तुंग व्यक्तित्व गुजर जाने से भारतीय मशीन टूल उद्योग में, कभी न भरने वाली एक रिक्ति उत्पन्न हुई है। सभी अभियंताओं को आपका कार्य हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
- वी. अंबु, (डाइरेक्टर जनरल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, IMTMA)

अशोक साठेजी की अकालिक मृत्यु से पूरे भारतीय मशीन टूल उद्योग को धक्का लगा है। मशीन टूल उद्योग के उद्गमी तथा मूलाधार के रूप में आपकी पहचान है। जब आम लोग निवृत्त होते हैं, उस उम्र में आपने भारतीय भाषाओं में तकनीकी पत्रिकाओं का प्रकाशन आरंभ किया ताकि अपने ज्ञान और अनुभव का लाभ सभी को मिले। आपके उल्लास तथा नम्रता को मेरा सलाम। एक पितृवत् व्यक्तित्व के रूप में आपको मैं हमेशा याद करूंगा।
- पराक्रम जडेजा (अध्यक्ष एवं प्रबंधक संचालक, ज्योती CNC ऑटोमेशन लि.)


मशीन टूल परिवार के एक सदस्य तथा मशीन टूल उत्पादक के नाते, ग्राहक एवं आपूर्तिकर्ता के रूप में अशोक साठेजी से मुलाकात का मौका मुझे बहुत बार मिला। साठेजी के व्यक्तित्व की कई विशेषताएं थी। उनमें से सबसे अहम् थी आपका एक प्रतिभाशालि और सच्चा मशीन टूल डिजाइनर होना। खुद के काम में आप इतना व्यस्त रहते थे कि मशीन और यंत्ररचना, आपके व्यक्तित्व के एकात्मिक घटक बने थे। जहाँ दर्जेदार एवं मूलाधारी चीजों के प्रति लगन अल्प ही दिखती है ऐसे जमाने में भारतीय मशीन टूल क्षेत्र का यह उद्गमी, निर्माण का शुद्ध आनंद लेता रहा दिखता था। आपके चेहरे पर हमेशा दिखने वाली मंद मुस्कान मैं कभी नहीं भूल सकता। आज अधिकांश लोग, एक प्रकार का काम करते हुए भी थक जाते हैं। इसके परिप्रेक्ष्य में साठेजी एक ही समय पर डिजाइनर, उद्यमी, क्रियाशील सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य भी भूमिकाएं आसानी से निभाते थे। सबकुछ भारत में और भारतीयों के साथ बनाने में आप बड़ा गर्व करते थे। आपने ऐसी कई मशीन एवं यंत्ररचनाएं बनाई जो आज भी आयात के किफायती और कल्पनाशील विकल्पों के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं। उत्पादन क्षेत्र में आपका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान इतना महान है कि आपको 'राष्ट्रीय खजाना' मानना ही उचित होगा। भारतीय उत्पादन उद्यम की उन्नति एवं यशस्विता का अहम् हिस्सा होने वाले इस व्यक्तित्व को मकिनो इंडिया, मकिनो आशिया सिंगापूर तथा मकिनो जापान के वरिष्ठ प्रबंधक सहकारियों एवं मेरी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
- राघव बद्ध्या (अध्यक्ष एवं संचालक, मकिनो इंडिया प्रा. लि.)

Powered By Sangraha 9.0