किफायती यंत्रण के लिए टर्नमिल सेंटरमैंने और मेरे तीन दोस्त इम्तियाज मुजावर, अमोल गोंगाणे और प्रदीप पाटील ने 12 साल पहले इंजीनीयरिंग की पदवी प्राप्त करने के बाद मिल कर व्यवसाय करने का फैसला किया। हमने शुरुआत पारंपरिक लेथ मशीन से की और बदलते समय के साथ अन्य कई मशीन खरीद कर हम सी.एन.सी. ..